Oonchi Oonchi Waadi (From "Omg 2")
Hansraj Raghuwanshi
3:59जब से तूने थामा है बाबा मेरा हाथ दुनिया अब दिखती नहीं, सब दिखते भोलेनाथ मुझको तुझे पे सबसे ज़्यादा एतबार हो गया भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया आपकी तारीफ़ में कोई शब्द मेरे पास नहीं आपके सिवा दुनिया में अब कोई मेरा खास नहीं तेरे चरणों में रे बाबा सवेरे से दिन ढल गया तेरी भक्ति में है सारा मोह मेरा सो गया भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया ओझल करके तू मुझे भोले यूँ बाँहों में लपेट ले करुणा की वो हर महिमा दे मुझको ख़ुद में मुझको समेट ले, भोले तुझसे ना बड़ा कोई ज्ञानी है, ना मुझसे बड़ा कोई अज्ञानी है ज्ञान की मुझको रोशनी दे, इतनी सी दृष्टि तू सौंप दे तेरी बदौलत बेसुरा सुर राग़ में है ढल गया तेरे ही प्रेम और भक्ति में मेरा नाम-ओ-निशान हो गया भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया नमस्कार, आकाश वाणी पर प्रस्तुत है आज की ताज़ा ख़बर Nancy Kukreti के साथ हिमाचल से ख़बर आई है कि Rampur से Reckong Peo जाने वाली एक bus Nigulsari में भूस्खलन की वजाह से दुर्घटना की शिकार हुई इसमें २२ लोगों की मौत मौक़े पर ही हो हुई और अनुमान है कि ये संख्या बड़ सकती है भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया