Gurjar Jaati Veero Ki (Remix)

Gurjar Jaati Veero Ki (Remix)

Harendra Nagar

Длительность: 5:41
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

कोण हैं
गुज़र  हैं

दिल्ली में वीरों का ये सोलह फतेहपुर गांव सुन्या होगा
नीरज तंवर भाई पेपसू छतरी का जाम सुन्या होगा
कोण हैं
गुज़र  हैं
गुज़र जाती वीरों की इन्हें मरने का के डर से
ऐसे रहवे दुनिया में जैसे वन में शेर बबर हो से
ऐसे रहेवे दुनिया में जैसे वन में शेर बबर हो से

दिल्ली में वीरों का ये सोलह फतेहपुर गांव सुन्या होगा
नीरज तंवर भाई पेपसू छतरी का जाम सुन्या होगा
नरेश बाबा गुज़र का चौगड़ दे नाम सुन्या होगा
हैप्पी तंवर गुज़र का किस्सा न्यू सरेआम सुन्या होगा होगा

छुटकी में हो जावे फैसले जहां खड़ा परवेज तंवर हो
से गुज़र जाती वीरों की इन्हें मरने का के डर से
गुज़र जाती वीरों की इन्हें मरने का के डर हो से

म्यूजिक टोनी

ठोछ गांव परवेज खटाना पावे ऐसा वीर नहीं
सत्ते पहलवान फतेहपुर के जैसा नहीं शरीर कहीं
अमित देह्डाती हार की बाते पत्थर की लकीर रही
गौरव भाटी फतेहपुर खिलती तेरी तकदीर गई रही
राहुल लोहिया घिटौरे निवाले तेरा यारो मैं तकर बेला से

ऐसे रहवे दुनिया में जैसे बन में शेर बबर हो से
ऐसे रहवे दुनिया में जैसे बन में शेर बबर हो से

बांके गुज़र धर्मवीर यारों के यार दिल्ली में
अज्जू गुज़र फतेहपुर के कलब चार दिल्ली में
लाला गुज़र लंबा अन्नु होवे प्रचार दिल्ली में
पहलवान दीपक तेरा सदा मिले प्यार दिल्ली में
भी मोनो का फासिया बुलंदशहर तेरा ऊंचा नाम शिखर हो

से गुज़र जाती वीरों की इन्हें मरने का के डर से
गुज़र जाती वीरों की इन्हें मरने का के डर हो से

हरिंदर नागर राजा शरद भी नहीं पहलादपुर लोगों का गुमान है तू
विनीत शर्मा धना भद्रोला भाई दिल्ली की पहचान है तू
योगी शर्मा धना पहलादपुर सब यारों की जान है तू
रोहित शर्मा धना पहलादपुर गुज़रों की शान है तू
नीतीश शर्मा धना पहलादपुर तेरा ही माती हर ओसे
बल्लू शर्मा धना भद्रोला भाई तेरा ही माती हरोसे

ऐसे रहवे दुनिया में जैसे वन में शेर बबर हो से
ऐसे रहवे दुनिया में जैसे बनम शेर बबर हो से