Jhonka Hawa Ka

Jhonka Hawa Ka

Hariharan

Длительность: 5:46
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ आ आ

झोंका हवा का आज भी
ज़ुल्फ़ें उड़ाता होगा ना
तेरा दुपट्टा, आज भी तेरे
सर से सरकता होगा ना
बालों में तेरे आज भी
फूल कोई सजता होगा ना

ठण्डी हवाएं, रातों में तुझको
थपकियाँ देती होंगी ना
चाँद की ठण्डक, ख़्वाबों में तुझको
लेके तो जाती होगी ना
सूरज की किरणें, सुबह को तेरी
नींदें उड़ाती होंगी ना
मेरे ख़यालों में सनम
खुद से ही बातें करती होगी ना
मैं देखता हूँ, छुप-छुप के तुमको
महसूस करती होगी ना
झोंका हवा का आज भी
ज़ुल्फ़ें उड़ाता होगा ना

तदेव लग्नं सुदिनं तदेव
ताराबलं चन्द्रबलं तदेव
विद्याबलं दैवबलं तदेव
लक्ष्मीपते तेंऽघ्रियुगं स्मरामि शुभमंगल सावधान

काग़ज़ पे मेरी, तसवीर जैसी
कुछ तो बनाती होगी ना
उलट पलट के, देखके उसको
जी भर के हँसती होगी ना
हँसते हँसते, आँखें तुम्हारी
भर भर आती होंगी ना
मुझको ढका था, धूप में जिससे
वो आँचल भीगोती होगी ना
सावन की रिमझिम, मेरा तराना
याद दिलाती होंगी ना (आ आ)
इक इक मेरी, बातें तुमको (आ आ)
याद तो आती होगी ना (आ आ)
याद तो आती होगी ना (आ आ)
याद तो आती होगी ना
क्या तुम मेरे, इन सब सवालों का
कुछ तो जवाब दोगी ना