Ay Hairathe
A.R. Rahman
6:05जब हाथ से सीशे च्छुटे थे जब दिल के रिश्ते टूटे थे जब टूटी थी अफ़साने की कड़ी मेरी यादों में अब तक हैं वो घड़ी कुछ मैने कहाँ कुछ तुमने कहाँ फिर आवाज़ो में ज़हेर घुला जब कड़वी हुई तब बात बढ़ी मेरी यादों में अब तक हैं वो घड़ी फिर मैने तुम्हें हरज़ाई कहाँ बेवफा कहाँ मनगरूर कहाँ फिर मैने तुम्हें बेरहें कहाँ जज़्बात से तुमको डोर कहाँ दोनो ने कहाएँ इल्ज़ाम नये इक दूसरे को दे नाम नये दीवार जो बीच में आनी थी उसकी ऐसे बुनियाद पड़ी मेरी यादों में अब तक हैं वो घड़ी फिर तुमने कहाँ अब जो भी हो मुझे तुमसे मिलना ही नही फिर तुमने कहाँ तुम भी सुनलो मुझे इसकी कोई परवाह ही नही हर रसम को हुँने छ्चोड़ दिया जो एहेड किया था तोडिया जो दिल फूलो से नाझुक थे उनमें जैसीए कोई तेल कड़ी मेरी यादों में अब तक हैं वो घड़ी तुम भी तन्हा मैं भी तन्हा दिन बीट गये युग बीट गये हम हारे शिकवे जीत गये हम हारे शिकवे जीत गये जिस प्यार के घाम में जींदा है कब तक उससे इनकार करें आओ फिर से इकरार करें आओ फिर से इकरार करें हम ऐसे गले लगकर रोए जो दाग हैं दिल में धूल जाए और प्यार की नागरी ये देखे हम दोनो लौट के हैं आए