Hawa Hawa

Hawa Hawa

Hassan Jahangir

Длительность: 6:10
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

हवा-हवा, ए हवा खुशबू लुटा दे
कहाँ खुली? हाँ, खुली ज़ुल्फ़ बता दे
अब उसका पता दे, ज़रा मुझको बता दे
मैं उस से मिलूँगा, एक बार मिला दे
यार मिला दे दिलदार मिला दे
यार मिला दे दिलदार मिला दे
हवा-हवा, ए हवा खुशबू लुटा दे
कहाँ खुली? हाँ, खुली ज़ुल्फ़ बता दे
अब उसका पता दे, ज़रा मुझको बता दे
मैं उस से मिलूँगा, एक बार मिला दे
यार मिला दे दिलदार मिला दे
यार मिला दे दिलदार मिला दे

फ़िर किसी के चेहरे का रंग खिल गया
बिछड़ा हुआ आज कोई उसको मिल गया
हो फ़िर किसी के चेहरे का रंग खिल गया
बिछड़ा हुआ आज कोई उसको मिल गया
कैसे मिल गया? कहाँ मिल गया?
हम ने तो ढूँढ़ लिया सारा ज़माना
हवा-हवा, ए हवा खुशबू लुटा दे
कहाँ खुली? हाँ, खुली ज़ुल्फ़ बता दे
अब उसका पता दे, ज़रा मुझको बता दे
मैं उस से मिलूँगा, एक बार मिला दे
यार मिला दे (दिलदार मिला दे)
यार मिला दे (दिलदार मिला दे)

ये अदा भी उसकी क्या काम कर गई
जाते-जाते एक हसीन शाम कर गई
ये अदा भी उसकी क्या काम कर गई
जाते-जाते एक हसीन शाम कर गई
शाम कर गई, तेरे नाम कर गई
ऐसे हसीन चेहरे को अब न भुलाना
हवा, हवा, ऐ हवा, ख़ुशबू लुटा दे
कहाँ खुली, हाँ, खुली ज़ुल्फ, बता दे
अब उसका पता दे, ज़रा मुझको बता दे
मैं उस से मिलूँगा, इक बार मिला दे
यार मिला दे (दिलदार मिला दे)
यार मिला दे (दिलदार मिला दे)

ज़िंदगी की धूप को साया कर गई
आज मेरे पास से वो गुज़र गई
ज़िंदगी की धूप को साया कर गई
आज मेरे पास से वो गुज़र गई
उसने जो कहा तुमने भी सुना
ये बात और किसी को न बताना
हवा, हवा, ऐ हवा, ख़ुशबू लुटा दे
कहाँ खुली, हाँ, खुली ज़ुल्फ, बता दे
अब उसका पता दे, ज़रा मुझको बता दे
मैं उस से मिलूँगा, इक बार मिला दे
यार मिला दे (दिलदार मिला दे)
यार मिला दे (दिलदार मिला दे)
हवा, हवा, ऐ हवा, ख़ुशबू लुटा दे
कहाँ खुली, हाँ, खुली ज़ुल्फ, बता दे
अब उसका पता दे, ज़रा मुझको बता दे
मैं उस से मिलूँगा, इक बार मिला दे
यार मिला दे (दिलदार मिला दे)
यार मिला दे (दिलदार मिला दे)