Aafaton Ke Daur Mein (From Badass Ravi Kumar) (Original Motion Picture Soundtrack)

Aafaton Ke Daur Mein (From Badass Ravi Kumar) (Original Motion Picture Soundtrack)

Himesh Reshammiya

Длительность: 4:48
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तेरी नाम से रोशन
सुबह हो मेरी
तेरी नाम से धड़कन
जवां हो मेरी

तेरी नाम से दुनिया
तबाह हो मेरी
तबाह हो मेरी तबाह हो मेरी

ये बेक़रारी क्यों हो रही है
दिल यार मेरा धड़कने लगा

बाहों में तुझको भरने को मैं तो
दीवाने जैसा तड़पने लगा

हर लम्हा लम्हा
मेरी फ़ितरत है तू

आफ़तों के दौर में
चैन ले तू
आफ़तों के दौर में चैन ले तू
देना
देना
देना तेरे दिल में जरा सी जगह मिल गई मेरे
जीन की मुझको
वजह मिल गई मेरे दर्द को जैसे दबा मिल
गई दवा मिल
गई दवा मिल गई मैंने
जाना इश्क क्या है आशिकी का जोर क्या है
तुझ पे
जीना तुझ पे
मरना जिंदगी में और क्या है ये
बेकरारी क्यों हो रही है दिल यार मेरा
धड़कने लगा बाहों में
तुझको भरने को मैं तो दीवाने जैसा तड़पने
लगा हर लमहा लमहा मेरी फितरत है तू
आफ़तों के दौर में चैन ले तू
आफ़तों के दौर में चैन ले तू

तेरे  मेरे दरमिया तो जो भी कुछ है दिल
लगी है आरजू है जुस्तजू है तुझको पाना जिंदगी है ये
बेकरारी क्यों हो रही है दिल यार मेरा धड़कने
लगा बाहों में तुझको भरने को मैं तो
दीवाने जैसा तड़पने लगा हर लमहा लमहा मेरी
फितरत है तू
आफ़तों के दौर में चैन ले तू
आफ़तों के दौर में चैन ले तू आ आ आ आ