Sanam Teri Kasam
Himesh Reshammiya
5:14मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए तेरा चेहरा जब नज़र आये तेरा चेहरा जब नज़र आये मेरे दीवानेपन को सब्र मिल जाए तेरा चेहरा जब नज़र आये ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है देखो ना आँखों से भीगा भीगा प्यार बेह जाता है मेरी तनहाइयों को नूर मिल जाये तेरा चेहरा जब नज़र आये तेरा चेहरा जब नज़र आये मे रात दिन ये दुआ करूँ तेरे लिए मे जियूं मरुँ चारों पहर तुझे देखा करूँ मेरा जहाँ ये तुझपे फ़ना करूँ ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है देखो ना होंठों पे तेरा एहसास रेह जाता है मेरे हर रास्ते को मंज़िल मिल जाये तेरा चेहरा जब नज़र आये तेरा चेहरा जब नज़र आये बेरंग हवाएं मुझे ना जाने दे गयी सदा क्यूँ अभी अभी है सरफ़रोशी ये आशिक़ी भी जायेगी जान मेरी इसमें कभी ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है देखोना हर लम्हा तेरी दास्ताँ केह जाता है मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाए तेरा चेहरा जब नज़र आये तेरा चेहरा जब नज़र आये