Holiya Mein Ude Re Gulal (Jhankar)

Holiya Mein Ude Re Gulal (Jhankar)

Ila Arun

Альбом: Bichhuda - Jhankar
Длительность: 4:34
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

अरे ऐसे ना गोरी शरमाओ
थोड़ा थोड़ा पास तो आओ
अरे हमसे ना गोरी शरमाओ
थोड़ा थोड़ा पास तो आओ
हो गोरी पास तो आओ
हे आ हे आ हे आ हे आ हे हे हे (हा ला ला ला )

आ कुर्ती पे गोरी तेरे रंग चढ़ाएंगे
दिल बेशरम हो रहा
आ हा आ हा आ हा
थोड़ा तकड़ा हूं मैं
थोड़ी तकड़ी है तू
होने दे जो हो रहा
आ हा आ हा आ हा
सड़को पे काहे ऐसे
छेड़े है मुझको छोरे
कर मम्मी डैडी का तो ख्याल

होली है
होलिया में उड़े रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से
मंगेतर से
होलिया में उड़े रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से
मंगेतर से
माहरी ये मंगेतर चुडला वाली
माहरी ये मंगेतर चुडला वाली रे
घड़िया वालो रे नवाब कहियो रे मंगेतर से
मंगेतर से

हा ला ला ला

ऐसे ना गोरी शरमाओ
थोड़ा थोड़ा पास तो आओ
हमसे ना गोरी शरमाओ
थोड़ा थोड़ा पास तो आओ
हो गोरी पास तो आओ
हा ला ला ला

अरे अरे अकड़ बक्कड़ बाम्बे बो
पक्का रंग ज़रा रंगने दो
हांजी हैप्पी होली बन ने दो
तनिक गुलाल तो हमका मलने दो
अरे मैडमजी करती हो कमाल
रंगदूं तुझको लेके गुलाल
अज कसार न छोड़े कोई
नहीं रखना हमका कोई मलाल
नहीं रखना हमका कोई मलाल

गुलाबी है बादल
भीगा देंगे आंचल
चुरा लूँगा तेरे मैं आँखों से काजल

अरे जा जा दीवाने
यूं पास ना आना
बहुत देखे मैंने तेरे जैसे पागल

ओ मजनू छिछोरे
ना दाल ऐसे डोरे
कर मम्मी डैडी का तो ख्याल

ए होली अरे होली है
होलिया में उड़े रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से
मंगेतर से
होलिया में उड़े रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से
मंगेतर से
घड़िया वालो रे नवाब कहियो रे मंगेतर से
मंगेतर से
मंगेतर से

ऐसे ना गोरी शरमाओ
थोड़ा थोड़ा पास तो आओ
अरे हमसे ना गोरी शरमाओ
थोड़ा थोड़ा पास तो आओ
हो गोरी पास तो आओ