Koi Fariyaad

Koi Fariyaad

Jagjit Singh

Альбом: Tum Bin
Длительность: 9:00
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तूने  आंखों से कोई बात कहीं हो जैसे
जगते जाते एक उमर कटी हो जैसे
जगते जाते एक उमर कटी हो जैसे
जान बाकी बाकी है मगर सास रुकी हो जैसे

जनता हूं आपको सहारा की जरारूत नहीं
मैं सिर्फ साथ देने आया हूं

हर मुलाकत पे महसूस यही होता है
हर मुलाकत पे महसूस यही होता है
मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे

राह चलते हुए अक्सर ये घुमान होता है
राह चलते हुए अक्सर ये घुमान होता है
वो नज़र चुपके मुझे देख रही हो जैसे
वो नज़र चुपके मुझे देख रही हो जैसे

एक लम्हे में सीमा आया है सड़कों का सफार
एक लम्हे में सीमा आया है सड़कों का सफार
जिंदगी तेज बहुत तेज चली हो जैसे
जिंदगी तेज बहुत तेज चली हो जैसे

इस ताराह पहरों तुझे सोचता रहता हूं मैं
इस ताराह पहरों तुझे सोचता रहता हूं मैं
मेरी हर सास तेरे नाम लिखी हो जैसे
मेरी हर सास तेरे नाम लिखी हो जैसे

कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तूने आंखों से कोई बात कहीं हो जैसे
जगते जाते एक उमर कटी हो जैसे
जान बाकी बाकी है मगर सास रुकी हो जैसे