Koi Mere Dil Mein Hai (Instrumental)
Faaiz Anwar
4:53कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे तूने आंखों से कोई बात कहीं हो जैसे जगते जाते एक उमर कटी हो जैसे जगते जाते एक उमर कटी हो जैसे जान बाकी बाकी है मगर सास रुकी हो जैसे जनता हूं आपको सहारा की जरारूत नहीं मैं सिर्फ साथ देने आया हूं हर मुलाकत पे महसूस यही होता है हर मुलाकत पे महसूस यही होता है मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे राह चलते हुए अक्सर ये घुमान होता है राह चलते हुए अक्सर ये घुमान होता है वो नज़र चुपके मुझे देख रही हो जैसे वो नज़र चुपके मुझे देख रही हो जैसे एक लम्हे में सीमा आया है सड़कों का सफार एक लम्हे में सीमा आया है सड़कों का सफार जिंदगी तेज बहुत तेज चली हो जैसे जिंदगी तेज बहुत तेज चली हो जैसे इस ताराह पहरों तुझे सोचता रहता हूं मैं इस ताराह पहरों तुझे सोचता रहता हूं मैं मेरी हर सास तेरे नाम लिखी हो जैसे मेरी हर सास तेरे नाम लिखी हो जैसे कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे तूने आंखों से कोई बात कहीं हो जैसे जगते जाते एक उमर कटी हो जैसे जान बाकी बाकी है मगर सास रुकी हो जैसे