Pyaar Ka Pehla Khat

Pyaar Ka Pehla Khat

Jagjit Singh

Альбом: Face To Face
Длительность: 5:46
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

प्यार का पहला खत लिखने वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने वक़्त तो लगता है
नये परिंदे को उड़ाने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने वक़्त तो लगता है

जिस्म की बात नही थी उनके दिल तक जाना था
जिस्म की बात नही थी उनके दिल तक जाना था
लंबी दूरी टाई करने में वक़्त तो लगता है
लंबी दूरी टाई करने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने वक़्त तो लगता है

गाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हो या डोरी
गाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हो या डोरी
लाख करे कोशिश वक़्त तो लगता है
लाख करे कोशिश वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने वक़्त तो लगता है

हमने इलाजे जख्मे दिल को ढूंढ लिया हे तुमने
हमने इलाजे जख्मे दिल को ढूंढ लिया हे तुमने
कह दो जख्मे को भरने में वक्त तो लगता हे
कह दो जख्मे को भरने में वक्त तो लगता हे
प्यार का पहला खत लिखने वक़्त तो लगता है
नये परिंदे को उड़ाने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने वक़्त तो लगता है