Mujhe Na Sapno Se

Mujhe Na Sapno Se

Jagmohan

Длительность: 2:57
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

मुझे ना सपनों से बहलाओ
मुझे ना सपनों से बहलाओ
दूरी का दुख दिल पे साहूं मैं
रह के पास भी डोर रहूं मैं
दूरी का दुख दिल पे साहूं मैं
रह के पास भी डोर रहूं मैं
छ्छूना चाहूं
छ्छू ना सकूँ मैं
छ्छूना चाहूं
छ्छू ना सकूँ मैं
कौन ये रीत बताओ
है कौन ये रीत बताओ ओ ओ
मुझे ना सपनों से बहलाओ
गंगा से तुम आओ नहा कर
केश सुख़ाओ बाँह फैला कर
गंगा से तुम आओ नहा कर
केश सुख़ाओ बाँह फैला कर
मेरी तमन्नाओं पर छा कर
मेरी तमन्नाओं पर छा कर
काहे फिर छुप जाओ
तुम काहे फिर छुप जाओ ओ ओ
मुझे ना सपनों से बहलाओ

रोज़ मेरे सपने में आना
नीत नीत रूप नया दिखलाना
रोज़ मेरे सपने में आना
नीत नीत रूप नया दिखलाना
रोज़ छुड़ा कर आँचल जाना
रोज़ छुड़ा कर आँचल जाना
ऐसा ज़ुल्म ना धाओ
तुम ऐसा ज़ुल्म ना धाओ ओ ओ
मुझे ना सपनों से बहलाओ
मुझे ना सपनों से बहलाओ