Taarif Karoon Kya Uski

Taarif Karoon Kya Uski

Janam Raj

Длительность: 4:48
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

ये चाँद सा रोशन चेहरा
जुल्फो का रंग सुनेहरा
ये झील सी नीली आँखे
कोई राज हे इनमे गेहरा
तारीफ करू क्या उसकी
जीसने तुम्हें बनाया
ये चाँद सा रोशन चेहरा
जुल्फो का रंग सुनेहरा
ये झील सी नीली आँखे
कोई राज हे इनमें गेहरा
तारीफ करू क्या उसकी
जीसने तुम्हें बनाया

एक चीज़ क़यामत भी है
लोगों से सुना करते थे
तुम्हेँ देख के मैंने माना
ओ ठीक कहा करते थे
ओ ठीक कहा करते थे
है चाल मैं तेरी ज़ालिम
कुछ ऐसी बला का जादु
सौ बार संभाला दिल को
पर हो के रहा बेक़ाबु
तारीफ करू क्या उसकी
जीसने तुम्हें बनाया
ये चाँद सा रोशन चेहरा
जुल्फो का रंग सुनेहरा
ये झील सी नीली आँखे
कोई राज हे इनमें गेहरा
तारीफ करू क्या उसकी
जीसने तुम्हें बनाया

हर सुबह किरण की लाली
हैं रंग तेरे गालों का
हर शाम की चादर काली
साया हे तेरे बालो का

हर सुबह किरण की लाली
है रंग तेरे गालों का
हर शाम की चादर काली
साया हे तेरे बालो का
साया हे तेरे बालो का
तु बलखाती एक नदिया
हर मौज तेरी अंगड़ाई
जो इन मौजों मैं डूबा
उसने ही दुनिया पाई
तारीफ करू क्या उसकी
जीसने तुम्हें बनाया
ये चाँद सा रोशन चेहरा
जुल्फो का रंग सुनेहरा
ये झील सी नीली अँखे
कोई राज हे इनमें गेहरा
तारीफ करू क्या उसकी
जीसने तुम्हें बनाया

मैन खोज मैं हूँ मंज़िल की
और मंजिल पास हे मेर
मुखडे से हटा दो आंचल
हो जाएँ दुर अंधेरे
हो जाएँ दुर अंधेरे
मना के ये जलवे तेरे
कर देंगे मुझे दिवाना
जी भर के ज़रा मैं देखु
अंदाज़ तेरा मस्ताना
तारीफ करू क्या उसकी
जीसने तुम्हें बनाया
ये चाँद सा रोशन चेहरा
जुल्फो का रंग सुनेहरा
ये झील सी नीली आँखे
कोई राज हे इनमें गेहरा
तारीफ करू क्या उसकी
जीसने तुम्हें बनाया