Jab Jab Tu Mere Samne Aaye

Jab Jab Tu Mere Samne Aaye

Jaspal Singh

Длительность: 5:47
Год: 1976
Скачать MP3

Текст песни

जब जब तू मेरे सामने आये
जब जब तू मेरे सामने आये
मन का संयम टूटा जाये
मन का संयम टूटा जाये
जब जब तू मेरे सामने आये
जब जब तू मेरे सामने आये

बिखरी अलकें झुकी झुकी पलके
आँचल में ये रूप छुपाये
बिखरी अलकें झुकी झुकी पलके
आँचल में ये रूप छुपाये
ऐसे आये छुई मुई सी
ऐसे आये छुई मुई सी
नजर से छुलू तो कुमलाये
मन का संयम टूटा जाये
जब जब तू मेरे सामने आये
जब जब तू मेरे सामने आये

कंचन सा तन कलियों सा मन
अंग अंग अमृत छलकाये
कंचन सा तन कलियों सा मन
अंग अंग अमृत छलकाये
जाता बचपन आता यौवन
जाता बचपन आता यौवन
जाने कैसी प्यास जगाये
मन का संयम टूटा जाये
जब जब तू मेरे सामने आये
जब जब तू मेरे सामने आये

सच हो अपने मिलन के सपने
सिंदूरी वो रात भी आये
सच हो अपने मिलन के सपने
सिंदूरी वो रात भी आये
तू मेरे आँगन झूमे जैसे
तू मेरे आँगन झूमे जैसे
नदियाँ सागर में लहराए
मन का संयम टूटा जाये
जब जब तू मेरे सामने आये
जब जब तू मेरे सामने आये
मन का संयम टूटा जाये
मन का संयम टूटा जाये
जब जब तू मेरे सामने आये
जब जब तू मेरे सामने आये