Sawan Ko Aane Do

Sawan Ko Aane Do

Jaspal Singh, Kalyani Mitra, & Chorus

Альбом: Sawan Ko Aane Do
Длительность: 4:00
Год: 1979
Скачать MP3

Текст песни

तुम्हे गीतों में ढालूँगा
आ आ आ हा
तुम्हे गीतों में ढालूँगा
तुम्हे गीतों में ढालूँगा
सावन को आने दो
सावन को आने दो
तुम्हे गीतों में ढालूँगा
सावन को आने दो
सावन को आने दो
सावन को आने दो
ओह

झूलो की होंगीं कतारे
फूलो की होंगे बाहर
सरगम की लय पे भंवरे
कलियों का घुंगट उतरे
सपने जगा लूंगा
तुमको तुम्ही से मई
एक दिन चुरा लूँगा

कब

सावन को आने दो
सावन को आने दो

हा हा हा हा हा

देखो यह शान हमारी
हम है पवन के पुजारी
धरती गगन के मिलान की
आरती हमने उतरी
अब्ब में ना मानुगा
इस दिल के दर्पण में
तुमको सजलूँगा

कब

सावन को आने दो
सावन को आने दो

बदल से राशा रंग बरसे
प्यासा मैं काहे को तरसे
कहती हैं भरखा
दीवानी गोरी सिमट नहीं दररज़
अपना बना लूँगा
दिल में बसा लूंगा
सीने से लगलूंगा

कब

सावन को आने दो
सावन को आने दो