Tujhe Dekh Ke Dil

Tujhe Dekh Ke Dil

Jaspinder Narula

Альбом: Badal
Длительность: 5:32
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

ओय ओय ओय ओय
ओय ओय ओय ओय ओय ओय

ओ माहि मेरा दिल ले गया
दर्द जवानी में दे गया
ओ माहि मेरा दिल ले गया
दर्द जवानी में दे गया

तुझे देख के दिल मेरा डोले मेरे दिल की धड़कन बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले मेरे दिल की धड़कन बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले मेरे दिल की धड़कन बोले
कल कल कल कल
कल कल कल कल कल कल
कल गली से गुज़रूंगी में तू रेहना खिड़की खोले माहि

तुझे देख के दिल मेरा डोले मेरे दिल की धड़कन बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले मेरे दिल की धड़कन बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले मेरे दिल की धड़कन बोले

ओये जटा ओये जटा
ओये जटा जटा जटा

में जट्ट यमुना पंजाबी पंजाबन मेरी हो ले
में जट्ट यमुना पंजाबी पंजाबन मेरी हो ले
कल गली से गुजरूंगी में तू रेहना खिड़की खोले माहि

ओ माहि मेरा दिल ले गया
दर्द जवानी में दे गया
ओ माहि मेरा दिल ले गया
दर्द जवानी में दे गया

चल सैया पकड़ ले भैया
ओ चल सैया पकड़ ले भैया
बना ले दुलहन पदु में भैया
चल सैया पकड़ ले भैया

तूने ऐसे दिल जानी मेरा नाम लिया
आया आया महि आके तुझे थाम लिया
आँखों आँखों में ही तेरी मेरी बात हुयी
तूने दिल से जो पुकारा मुलाकात हुई

जल्दी से मेरे राजा
अब्ब डोली ले के आजा
आ हा आ हा
आ हा आ हा आ हा
मेरे पी दरवाजे पे बजवा दे band बाजा महि

होय मै जट्ट यमुना पंजाबी पंजाबन मेरी हो ले
कल गली से गुजरूंगी में तू रेहना खिड़की खोले

ओ बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले

ओय गद्दी इश्क दी चलने दे
अरे है गद्दी इश्क दी चलने दे
जलती है जो यह दुनिया
दुनिया को जलने दे
अरे है गद्दी इश्क दी चलने दे

कोई बोले कुछ बोले परवाह नहीं
एक तेरे सिवा किसी की भी चाह नहीं
तुझे देखूँ तुझे मांगू तुझे प्यार करूँ
आजा सीने से लगा के इक़रार करू

बहो में तुझे चुपके पलकों में तुझे बिठाके
आ हा आ हा
आ हा आ हा आ हा
तू कर दे जरा इशारा ले जाऊ तुझे उठके

तुझे देख के दिल मेरा डोले मेरे दिल की धड़कन बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले मेरे दिल की धड़कन बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले मेरे दिल की धड़कन बोले
में जट्ट यमुना पंजाबी पंजाबन मेरी हो ले
कल गली से गुजरूंगी मई तू रेहना खिड़की खोले माहि

ओ माहि मेरा दिल ले गया
दर्द जवानी में दे गया