Ae Kash Ke Hum
Jatin-Lalit
5:11दीवाना दिल दीवाना, दीवाना दिल दीवाना दीवाना दिल दीवाना, दीवाना दिल दीवाना कब से करे है तेरा इंतजार कब आएंगे मेरी जाने बहार कब से करे है तेरा इंतजार कब आएंगे मेरी जाने बहार के जितना ही बहलाऊ ये उतना ही मचलता है दिल दीवाना दिल दीवाना, दीवाना दिल दीवाना अंदाज दिखाती सातों तरह के, जलवे लुटाती हुए अंदाज दिखाती सातों तरह के, जलवे लुटाती हुए आती होगी मौसम के साथ गुलशन खिलाती हुई आ भी जा अब जाने जा दीवाना दिल दीवाना, दीवाना दिल दीवाना कब से करे है तेरा इंतजार कब आएंगे मेरी जाने बहार के जितना ही बहलाऊ ये उतना ही मचलता है दिल दिल से लगा कर के रखा अब तक रेशम का तेरा रुमाल दिल से लगा कर के रखा अब तक रेशम का तेरा रुमाल आगे कहूं क्या जनमेन, आ देख जा मेरा हाल आ भी जा अब जाने जा दीवाना दिल दीवाना, दीवाना दिल दीवाना टूटे सितारा तो मांगा था रब से तुझको ही जाने वफा टूटे सितारा तो मांगा था रब से तुझको ही जाने वफा जो टूट जाए तारे तमाम, मांगो वही एक दुआ आ भी जा अब जाने जा दीवाना दिल दीवाना, दीवाना दिल दीवाना कब से करे है तेरा इंतजार कब आएंगे मेरी जाने बहार कब से करे है तेरा इंतजार कब आएंगे मेरी जाने बहार के जितना ही बहलाऊ ये उतना ही मचलता है दिल दीवाना दिल दीवाना, दीवाना दिल दीवाना