Woh To Hai Albela

Woh To Hai Albela

Jatin-Lalit

Длительность: 5:10
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

वो तो है अलबेला हजारों में अकेला
वो तो है अलबेला हजारों में अकेला
सदा तुमने ऐब देखा हुनर को न देखा
वो तो है अलबेला हजारों में अकेला
सदा तुमने ऐब देखा हुनर को न देखा
वो तो है अलबेला

फुर्सत मिली न तुम्हें अपने जहां से
उसके भी दिल की कभी समझते कहां से
फुर्सत मिली न तुम्हें अपने जहां से
उसके भी दिल की कभी समझते कहां से
जाना है जिसे पत्थर
हीरा है वो तो हीरा
सदा तुमने ऐब देखा हुनर को न देखा
वो तो है अलबेला हजारों में अकेला
वो तो है अलबेला

बंसी तो लकड़ी सदा समझा किये तुम
पर उसके नगमों की धुन कहां सुन सके तुम
बंसी तो लकड़ी सदा समझे किये तुम
पर उसके नगमों की धुन कहां सुन सके तुम
दीये की माटी देखी
देखी न उसकी जोती
सदा तुमने ऐब देखा हुनर को न देखा
वो तो है अलबेला हजारों में अकेला
वो तो है अलबेला हजारों में अकेला
सदा तुमने ऐब देखा हुनर को न देखा
वो तो है अलबेला हजारों में अकेला
वो तो है अलबेला