Pyar Ke Liye
Jatin-Lalit
5:06रूठ कर हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम रूठ के हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम ये न सोचा था कभी इतना याद आओगे तुम रूठ के हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम रूठ के हमसे कहीं मैं तो न चला था दो दो कदम भी तुम बिन हो फिर भी मेरा बचपन येही समझा हर दिन छोड़ के मुझे भला अब कहाँ जाओगे तुम छोड़ के मुझे भला अब कहाँ जाओगे तुम ये न सोचा था कभी इतना याद आओगे तुम रूठ के हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम रूठ के हमसे कहीं बातों कभी हाथों से भी मारा है तुम्हें हो सदा एहि केह्की ही पुकारा है तुम्हें क्या कर लोगे मेरा जो बिगड़ जाओगे तुम क्या कर लोगे मेरा जो बिगड़ जाओगे तुम ये न सोचा था कभी इतना याद आओगे तुम रूठ के हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम रूठ के हमसे कहीं देखो मेरे आंसू यही करते हैं पुकार ओ आओ चले आओ मेरे भाई मेरे यार पोछने आंसू मेरे क्या नहीं आओगे तुम पोछने आंसू मेरे क्या नहीं आओगे तुम ये न सोचा था कभी इतना याद आओगे तुम रूठ के हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम रूठ के हमसे कहीं