Guzarish

Guzarish

Javed Ali, A.R. Rahman, & Prasoon Joshi

Альбом: Ghajini
Длительность: 5:28
Год: 2008
Скачать MP3

Текст песни

तू मेरी अधूरी प्यास प्यास, तू आ गई मन को रास रास, अब तोह
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास तू आ गई मन को रास रास
अब तो तू आजा पास, है गुजारिश
है हाल तो दिल का तांग तांग, तू रंग जा मेरे रंग
बस चलना मेरे संग संग, है गुजारिश
कहे तू हां तो जिंदगी, झरनो से छुट के हसीगी
मोती होंगे मोती रहो में हाँ हाँ हाँ
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास तू आ गई मन को रास रास
अब तो तू आजा पास, है गुजारिश

शीश के ख़्वाब लेके रातो में चल रहा हुआ
टकरा ना जाऊ कहीं
आशा की लौ है रोशन, फिर भी तूफ़ान का डर है
लूं भुज ना जाए कहीं
बस एक हां की गुजारिश, फिर होगी खुशी की बारिश
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास तू आ गई मन को रास रास
अब तो तू आजा पास, है गुजारिश

चंदा है आसमान है और बादल भी घने हैं
ये चंदा चुप जाए ना
तन्हाई दास रही है और धड़कन बढ़ रही है
एक पल भी चैन आए ना
कैसी अजब दास्तान है, बेचानिया बस यहां है
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास तू आ गई मन को रास रास
अब तो तू आजा पास, है गुजारिश
है हाल तो दिल का तांग तांग, तू रंग जा मेरे रंग
बस चलाना मेरे संग संग, है गुजारिशो
कहे तू हां तो जिंदगी, झरनो से छुट के हसीगी
मोती होंगे मोती रहो में हाँ हाँ हाँ
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास