Daaru Desi
Pritam
4:30Javed Ali, Shreya Ghoshal, Vishal Dadlani, Sunidhi Chauhan, Shalmali Kholgade, Suraj Jagan, Divya Kumar, And Remix By: Abhijit Vaghani
हे हे हे हे आफ़तों के परिंदे इशकज़ादे झल्लाह, मेरा आशिक झल्लाह वल्लाह मेरा बलमा झल्लाह वल्लाह मेरा झल्लाह, वल्लाह वल्लाह दिल पे जो भी बैर बीता तेरी खैर पे वार दिया जल जला कर जो भी जीता तेरे प्यार पे हार दिया हमको खुद में शामिल कर ले अब तो खुद के काबिल कर ले रंग तुम्हारे रंग जायेंगे संग तुम्हारे संग जायेंगे मैं परेशान परेशान परेशान परेशान आतिशे वो कहाँ मैं परेशान परेशान परेशान परेशान रंजिसे है धुँआ हाँ दिल उड़ा देंगे फुर्र से इशकज़ादे ए ख़ाक से ख़्वाबों को बुन ले राख से भी खुशियाँ चुन ले भुजते जलते चलते जाएँ गिरते उठते बढ़ते जाएँ इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे एये फेंका-फाकी कुछ नहीं सच बात जो बयान की दहाड़ है जवां की मर्दानगी मस्तान की होये अब तू भी मान ले, नैनो के जाम दे ओह आजा रे आजा जा रे आजा रे आजा इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे इशकज़ादे तश खा के गलियाँ मुड़ने लगी हैं मुडने लगी है चौबारे सारे ये मीलो के मारे से पूछे हैं तेरा पता जरा जरा उड़ने को करने लगा दिल मेरा मैं परेशान परेशान परेशान परेशान आतिशे वो कहाँ मैं परेशान परेशान परेशान परेशान रंजिशे है धुँआ हाँ