Tai Tomar Ananda Amar Paar
Hemanta Mukherjee
3:04आ ओ ओ ओ ओ वो जब याद आए बहुत याद आए वो जब याद आए बहुत याद आए गम ए जिंदगी के अंधेरे में हमने चिराग ए मुहब्बत जलाए बुझाए वो जब याद आए बहुत याद आए आहटें जाग उठीं रास्ते हँस दिए थामकर दिल उठे हम किसी के लिए कई बार ऐसा भी धोखा हुआ है चले आ रहे हैं वो नज़रें झुकाए वो जब याद आए बहुत याद आए वो जब याद आए बहुत याद आए गम ए जिंदगी के अंधेरे में हमने चिराग ए मुहब्बत जलाए बुझाए वो जब याद आए बहुत याद आए दिल सुलगने लगा अश्क बहने लगे जाने क्या क्या हमें लोग कहने लगे मगर रोते रोते हँसी आ गई है ख्यालों में आके वो जब मुस्कुराए वो जब याद आए बहुत याद आए वो जुदा क्या हुए ज़िन्दगी खो गई शम्मा जलती रही रोशनी खो गई बहुत कोशिशें कीं मगर दिल ना बहला कई साज़ छेड़े कई गीत गाए वो जब याद आए बहुत याद आए वो जब याद आए बहुत याद आए