Yeh Zindagi Usiki Hai

Yeh Zindagi Usiki Hai

Jayanti Mukherjee

Длительность: 5:02
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ आ आ आ आ

ये ज़िन्दगी उसीकी है
जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया
ये ज़िन्दगी उसीकी है
जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया  ये ज़िन्दगी उसीकी है

जो दिल यहाँ न मिल सके मिलेंगे उस जहान में
खिलेंगे हसरतों के फूल जा के आसमान में
यह ज़िंदगी चली गई
यह ज़िंदगी चली गई जो प्यार में तो क्या हुआ
ये ज़िन्दगी उसीकी है
जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया
ये ज़िन्दगी उसीकी है

सुनाएगी ये दास्तां शमा मेरे मज़ार की
सुनाएगी ये दास्तां शमा मेरे मज़ार की
फिजा में भी खिली रही यह कली अनार की
इसे मज़ार मत कहो
इसे मज़ार मत कहो
यह महल है प्यार का
ये ज़िन्दगी उसीकी है
जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया
ये ज़िन्दगी उसीकी है

ऐ ज़िंदगी की शाम आ आ आ आ
ऐ ज़िंदगी की शाम आ तुझे गले लगाऊं मैं
तुझी में डूब जाऊं मैं
जहां को भूल जाऊं मैं
बस इक एक नजर मेरे सनम अलविदा अलविदा
अलविदा अलविदा
अलविदा
अलविदा
अलविदा
अलविदा