Tera Hi Bas Hona Chaahoon

Tera Hi Bas Hona Chaahoon

Jojo

Альбом: Haunted
Длительность: 5:40
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

ख़ुदा को दिख रहा होगा, ना दिल तुझसे जुदा होगा
तेरी तक़दीर में मुझको, वो अब तो लिख रहा होगा

ख़ुदा को दिख रहा होगा, ना दिल तुझसे जुदा होगा
तेरी तक़दीर में मुझको, वो अब तो लिख रहा होगा

तेरा ही बस होना चाहूँ, तेरे दर्द में रोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों पे, मरहम मैं होना चाहूँ
तेरा ही बस होना चाहूँ, तेरे दर्द में रोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों पे, मरहम मैं होना चाहूँ

कर ले कुबूल खुदाया मेरे सजदे
अब तो नसीब में मेरे उसे लिख दे
हो, कर ले कुबूल खुदाया मेरे सजदे
अब तो नसीब में मेरे उसे लिख दे

तू फिर ना सोया होगा, शायद फिर रोया होगा
तू फिर ना सोया होगा, शायद फिर रोया होगा
आँसूू मेरी पलकों पे, यूँही न आया होगा
देना मुझको आवाज़ें, या सुन मेरी फ़रियादें
घेरे है मुझको यादें बिन तेरे

तुझे ही बस पाना चाहूँ, ख़ुद को मैं खोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों पे, मरहम मैं होना चाहूँ
तेरा ही बस होना चाहूँ, तेरे दर्द में रोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों पे, मरहम मैं होना चाहूँ

ख़ुदा को दिख रहा होगा, ना दिल तुझसे जुदा होगा
तेरी तक़दीर में मुझको, वो अब तो लिख रहा होगा

दिल ने इबादत की है, तेरी बस चाहत की है
दिल ने इबादत की है, तेरी बस चाहत की है
लिख आया अर्ज़ियों में, तुझ बिन जीना नहीं है
मुझमें अब मैं कहाँ हूँ, तुझमें रहने लगा हूँ
मैं तो बस जी रहा हूँ बिन तेरे

तुझे ख्वाब में देखना चाहूँ, तेरे साँस में खोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों पे, मरहम मैं होना चाहूँ
तेरा ही बस होना चाहूँ, तेरे दर्द में रोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों पे, मरहम मैं होना चाहूँ

ख़ुदा को दिख रहा होगा, ना दिल तुझसे जुदा होगा
तेरी तक़दीर में मुझको, वो अब तो लिख रहा होगा