Preet Re (From "Dhadak 2")
Darshan Raval
3:17आ आ आ हा हा आ आ आपकी नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे दिल की ऐ धड़कन ठहर जा मिल गयी मंजिल मुझे आपकी नज़रों ने समझा जी हमें मंज़ूर है आपका ये फैसला जी हमें मंज़ूर है आपका ये फैसला कह रही है हर नज़र बन्दा परवर शुक्रिया दो जहां की आज खुशियाँ हो गईं हासिल मुझे आपकी नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे आपकी नज़रों ने समझा आपकी मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं आपकी मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं क्यों मैं तूफाँ से डरूँ मेरा साहिल आप हैं कोई तूफानों से कह दे मिल गया साहिल मुझे दिल की ऐ धड़कन ठहर जा मिल गयी मंजिल मुझे आपकी नज़रों ने समझा