Meri Zindagi Me Aake

Meri Zindagi Me Aake

Juliana Pervaiz

Длительность: 5:03
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

मेरी ज़िंदगी में आके
मेरी ज़िंदगी बचा ली
मेरी ज़िंदगी में आके
मेरी ज़िंदगी बचा ली
मेरे मसीहा तूने
मेरे मसीहा तूने
मेरी ज़िंदगी में आके
मेरी ज़िंदगी बचा ली

अब ना कोई खलिश है
ना कोई तमन्ना दिल में
ओ ओ
अब ना कोई खलिश है
ना कोई तमन्ना दिल में
मेरे जिस्म-ओ-जान में तू है
तू ही बसा है दिल में
मुझे सब दिया है तूने
मेरी ज़िंदगी थी खाली
मेरी ज़िंदगी में आके
मेरी ज़िंदगी बचा ली

दुनिया की इंतहा तक
तेरा नाम है मुबारक
ओ ओ
दुनिया की इंतहा तक
तेरा नाम है मुबारक
है बजुर्ग सजदा करते
तेरा तख्त है मुबारक
तेरी सना यहोवा
मैंने ज़िंदगी सजा ली
मेरी ज़िंदगी में आके
मेरी ज़िंदगी बचा ली

तेरी नज़र करम की
तूफां भी थम है जाते
हम्म हम्म
तेरी नज़र करम की
तूफां भी थम है जाते
आसमां फरिश्त गाह भी
हम्द-ओ-सना है गाते
रहे हाथ मेरे सर पर
तेरा हाथ है जलाली
मेरी ज़िंदगी में आके
मेरी ज़िंदगी बचा ली
मेरे मसीहा तूने
मेरे मसीहा तूने
मेरी ज़िंदगी में आके
मेरी ज़िंदगी बचा ली