Ding Dong

Ding Dong

K.K.

Альбом: Kucch To Hai
Длительность: 6:47
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

मेहबूबा मेहबूबा मेहबूबा मेहबूबा
तू है मेरे दिल का
अजूबा अजूबा अजूबा

तेरे इश्क की दीवानगी
सरपे चढ़के बोले
तेरे इश्क की दीवानगी
सरपे चढ़के बोले
तूने क्या किया यह क्या हुआ
दिल डिंग डोंग डिंग डोले
हे दिल डिंग डोंग डिंग डोले

तेरे इश्क की दीवानगी
सरपे चढ़के बोले
तेरे इश्क की दीवानगी
सरपे चढ़के बोले
तूने क्या किया यह क्या हुआ
दिल डिंग डोंग डिंग डोले
हे दिल डिंग डोंग डिंग डोले

नज़रें मिला के पलके झुकाये
अपना दीवाना मुझको बनाये
नज़रें मिला के पलके झुकाये
अपना दीवाना मुझको बनाये
ऐसी बातों से कुछ होता है
नींद उड़ती है चैन खोता है
इन बाहों में अब आने दे आने दे आने दे
जादू का जादू छाने दे छाने दे छाने दे
इन बाहों में अब आने दे
जादू का जादू छाने दे
है कसम तुझे ऐसे न मुझे तड़पा

तेरे काप की आवारगी
सरपे चढ़ के बोले
तूने क्या किया यह क्या हुआ
दिल डिंग डोंग डिंग डोले
हे दिल डिंग डोंग डिंग डोले

ऊ    ऊ   ऊ ऊ
ऊ   ऊ   ऊ   ऊ

सोला बरस तो  मैंने संभाला
इस दिल को तूने मुश्किल में डाला

सोला बरस तो मैंने संभाला
इस दिल को तूने मुश्किल में डाला
इस उम्र में ही दिल धड़कता है
मिलने जुलने को यह तडपता है
अब तन्हाई तड़पाती है तड़पाती है तड़पाती है
बेचैनी बढ़ती जाती है बेचैनी बढ़ती जाती है
अब तन्हाई तड़पाती है
बेचैनी बढ़ती जाती है
यह दर्द है क्या
यह प्यास है क्या इतना तो मुझे समझा

यह बेखुदी यह आशिकी
सरपे चढ़ के बोले
तूने क्या किया यह क्या हुआ
दिल डिंग डोंग डिंग डोले
दिल डिंग डोंग डिंग डोले