Mera Pehla Pehla Pyaar (Remix)

Mera Pehla Pehla Pyaar (Remix)

K.K.

Длительность: 4:35
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

ना जाने कब ये हुआ
ना किसी को ख़बर
ना खुद को पता है
खोये-खोये रहते हम यहाँ हैं
सिलसिलों का सिलसिला है हुआ शुरू
अब जो निकले भी जाँ
अब से हैं हम राही चाहतों के
ये जैसे पहला नशा
वो पहली नज़र, पहला गुमाँ
क्यूँ लगे मोहब्बत ही जहां है
दोस्तों की दोस्ती, यारों की यारी
कम लगने लगी
बहके हैं हम, बहका ये समां है
कैसे समझाऊँ तुम्हें
मेरा पहला-पहला प्यार है ये
आँखों में ऐतबार है ये
मेरा पहला-पहला प्यार है ये
आँखों में ऐतबार है ये

हवा भी मिली थी हमें
झोंकों में पूछ रही थी
प्यार ये अगर नहीं तो फिर क्या है
ऐ आसमां तू भी आजकल
संग चलता है
साथ ले के चाँद तारे
कैसे समझाऊँ तुम्हें
मेरा पहला-पहला प्यार है ये
आँखों में ऐतबार है ये
मेरा पहला-पहला प्यार है ये
आँखों में ऐतबार है ये