Daulat Shohrat (Alt Mix) (Feat. Paresh Kamath & Naresh Kamath)

Daulat Shohrat (Alt Mix) (Feat. Paresh Kamath & Naresh Kamath)

Kailash Kher

Длительность: 3:57
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

दौलत शोहरत क्या करनी
तेरे प्यार का सहारा काफ़ी है
दौलत शोहरत क्या करनी
तेरे प्यार का सहारा काफ़ी है
ये महल अटारी नही चईये
ये महल अटारी नही चईये
तेरे दिल में गुज़ारा काफ़ी है
दौलत शोहरत क्या करनी

मेरे सनम मुझे तेरी क़सम
मेरी जन भी तू ईमान भी तू
तेरे दम से है मेरा दम
जान भी तू अंजान भी तू
पैसा बैसा क्या करना मुझे
पैसा बैसा क्या करना
मुझे तेरा नज़ारा काफ़ी है
दौलत शोहरत क्या करनी

प्यार मुहब्बत से दुनिया में
कुछ बढ़कर होता भी नहीं
दौलत जाऐ तो जाऐ कोई
प्यार बिना, रोता भी नहीं
ऐशो मसर्रत नई चईए मुझे
ऐशो मसर्रत नई चईए
तेरे नाम का सहारा काफ़ी है
दौलत शोहरत क्या करनी
क्या करनी, क्या करनी
न न न न न  न न न न