Are Diwano Mujhe Pehchano - Jhankar Beats

Are Diwano Mujhe Pehchano - Jhankar Beats

Kalyanji-Anandji

Альбом: Don - Jhankar Beats
Длительность: 4:44
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

अरे दीवानों, मुझे पहचानो
कहाँ से आया मैं हूँ कौन
अरे दीवानों, मुझे पहचानो
कहाँ से आया मैं हूँ कौन
मैं हूँ कौन मैं हूँ कौन
मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ कौन
डॉन डॉन डॉन डॉन डॉन

मैं हूँ कौन मैं हूँ कौन
मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ कौन

अरे तुमने जो देखा है
सोचा है समझा है जाना है, वो मैं नहीं
वो मैं नहीं
लोगों की नज़रों ने
मुझको यहाँ जो भी माना है, वो मैं नहीं
वो मैं नहीं
आवारा बादल को, सौदाई पागल को
दुनिया में समझा है कौन
अरे दीवानों मुझे पहचानो
ज़रा पहचानो मैं हूँ डॉन

अरे यारों का वो यार हूँ
यारी में जाँ लुटा दे जो, मैं हूँ वही
मैं हूँ वही
दुश्मन का दुश्मन हूँ वो
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे जो, मैं हूँ वही
मैं हूँ वही
तुम जानो ना जानो, मैंने तो जाना है
महफ़िल में कैसा है कौन
अरे दीवानों, मुझे पहचानो
जरा पेहचानो मैं हूँ कौन

अरे मैने क्या सोचा है
क्या ख्वाब है मेरी आँखों में
तुम जानो ना, तुम जानो ना
मैने भी बदला है
क्या रंग बातों ही बातों में
तुम जानो ना, तुम जानो ना
चेहरे पे चेहरा है, पर्दे पे परदा है
दुनिया में समझा है कौन
अरे दीवानो मुझे पहचानो
ज़रा पहचानो मैं हूँ  डॉन
मैं हूँ डॉन, मैं हूँ डॉन
मैं हूँ, मैं हूँ, मैं हूँ डॉन