Give It All Away (Jaane Jaana)
Arjun
3:00I love you all दोस्तों, ना कोई मंज़िल है, ना कोई साथी है फिर भी निकल पड़ा हूँ घर से शायद जिसकी तलाश है वही साथी है, वही मंज़िल है, hit it ओ-ओ, जान-ए-जानाँ, ढूँढे तुझे दीवाना सपनों में रोज़ आए, आ, ज़िंदगी में आना ओ-ओ, जान-ए-जानाँ, ढूँढे तुझे दीवाना सपनों में रोज़ आए, आ, ज़िंदगी में आना, सनम ३,२,१,Let's go मेरा ख़्वाब, मेरे ख़यालों की रानी किसी दिन बनेगी हमारी कहानी ऐ मेरी बेख़ुदी, ये क़सम मैंने ली प्यार में एक दिन, मेरी जाँ, तुझे है पाना सपनों में रोज़ आए, आ, ज़िंदगी में आना ओ-ओ, जान-ए-जानाँ, ढूँढे तुझे दीवाना सपनों में रोज़ आए, आ, ज़िंदगी में आना, सनम