O Mere Dil Ke Chain

O Mere Dil Ke Chain

Karthik S

Длительность: 4:27
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म
ओ मेरे दिल के चैन
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

अपना ही साया देख के तुम
जान-ऐ-जहाँ शरमा गए
अभी तो ये पहली मंज़िल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा, सोचो तो ज़रा
हाए ऐसे ना आहें भरा कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

यूं तो अकेला ही अकसर
गिर के संभल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा
दुनिया बदल सकता हूँ मैं
माँगा है तुम्हें, दुनिया के लिए
अब खुद ही सनम फैसला कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

आप का अरमाँ, आप का नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जंचता ही नहीं, आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
ओ मेरे दिल के चैन