Chura Ke Dil Mera
Kumar Sanu
7:46आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे आज मैं आगे, ज़माना है पीछे आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे आज मैं आगे, ज़माना है पीछे Tell me, ओ, ख़ुदा, अब मैं क्या करूँ चलूँ सीधी कि उल्टी चलूँ? आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे आज मैं आगे, ज़माना है पीछे Tell me, ओ, ख़ुदा, अब मैं क्या करूँ चलूँ सीधी कि उल्टी चलूँ? आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे यूँ ही बिन बात के छलके जाए हँसी डोले जब हवा, लागे गुदगुदी यूँ ही बिन बात के छलके जाए हँसी डोले जब हवा, लागे गुदगुदी सँभलूँ, गिर पड़ूँ अरे, अरे, अरे, अरे, अरे, तौबा, क्या करूँ चलूँ सीधी कि उल्टी चलूँ? आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे आज मैं आगे, ज़माना है पीछे आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे आज मैं आगे, ज़माना है पीछे Tell me, ओ, ख़ुदा, अब मैं क्या करूँ सर के बल या क़दम से चलूँ? आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे झूमे जा मौज में, रुकना ना, जान-ए-जाँ देखूँ ये तरंग, रुकती है कहाँ झूमे जा मौज में, रुकना ना, जान-ए-जाँ देखूँ ये तरंग, रुकती है कहाँ मैं भी तेरे संग इन लहरों पे चलूँ सर के बल या क़दम से चलूँ? आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे आज मैं आगे, ज़माना है पीछे आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे आज मैं आगे, ज़माना है पीछे हो, tell me, ओ, ख़ुदा, अब मैं क्या करूँ चलूँ सीधी कि उल्टी चलूँ?