Saanson Ki Mala

Saanson Ki Mala

Kavita Krishnamurthy

Длительность: 6:48
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ आ आ

आ आ आ आ आ आ

साँसों की माला पे
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम (हम्म हम्म)
प्रेम के पथ पर चलते चलते
हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम (हम्म हम्म)
प्रेम के पथ पर चलते चलते
हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम

जीवन का सिंगार है प्रीतम
माँग का है सिंदूर
माँग का है सिंदूर

जीवन का सिंगार है प्रीतम (आ आ आ)
माँग का है सिंदूर
माँग का है सिंदूर
प्रीतम की नज़रो से
गिर के जीना है किस काम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम (हम्म हम्म)
प्रेम के पथ पर चलते चलते
हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम

आआ आआ आआ आआ आआ
आआ आआ आआ आआ आआ
आआ आआ आआ आआ आआ

ढांप लिया पलकों में तुझको
बंद कर लिए नैन
बंद कर लिए नैन

आआ आआ आआ आआ आआ

ढांप लिया पलकों में तुझको
बंद कर लिए नैन
बंद कर लिए नैन
तू मुझको मैं तुझको देखूं
गैरों का क्या काम

साँसों की माला पे (हम्म हम्म)
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम
प्रेम के पथ पर चलते चलते
हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम

आआ आआ आआ आआ आआ