Mahakal Nazar Aaye

Mahakal Nazar Aaye

Kishan Bhagat

Альбом: Mahakal Nazar Aaye
Длительность: 6:17
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी
तो सूनी ही रहती अदालत तुम्हारी
गरीबों के दिल में जगह तुम ना पाते
तो किस दिल में होती इबादत तुम्हारी

बस इतनी कृपा करना...
बस इतनी कृपा करना, मेरा वक्त सुधर जाए
(बस इतनी कृपा करना, मेरा वक्त सुधर जाए)
बस इतनी कृपा करना, मेरा वक्त सुधर जाए
(बस इतनी कृपा करना, मेरा वक्त सुधर जाए)
बस इतनी कृपा करना, मेरा वक्त सुधर जाए
(बस इतनी कृपा करना, मेरा वक्त सुधर जाए)
बस इतनी कृपा करना, मेरा वक्त सुधर जाए

उज्जैन में पहुँचूँ तो...
उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए
(उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो (महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो (महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए

करता तुम्हीं हो, बाबा, भरता तुम्हीं हो, बाबा
(करता तुम्हीं हो, बाबा, भरता तुम्हीं हो, बाबा)
भिखारी हूँ चौखट का और तुम हो मेरे दाता
(भिखारी हूँ चौखट का और तुम हो मेरे दाता)
करता तुम्हीं हो, बाबा, भरता तुम्हीं हो, बाबा
भिखारी हूँ चौखट का और तुम हो मेरे दाता

मेरी ये दुआओं में इतना तो असर आए
Kishan की दुआओं में इतना तो असर आए
मैं दुख में जो रहूँ तो...
मैं दुख में जो रहूँ तो बाबा को खबर जाए

उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए
(उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो (महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो (महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए

दर्शन को तेरे, बाबा, लंबी लगी कतारें
(दर्शन को तेरे, बाबा, लंबी लगी कतारें)
हर एक नजर, बाबा, राह तेरी निहारें
(हर एक नजर, बाबा, राह तेरी निहारें)
दर्शन को तेरे, बाबा, लंबी लगी कतारें
हर एक नजर, बाबा, राह तेरी निहारें

देखूँ जिधर-जिधर भी, सब तेरे ही गुण गाए
ऐसे करम करूँ मैं, बाबा को पसंद आए
उज्जैन में पहुँचूँ तो...
उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए

उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए
(उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो (महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो (महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए

हर लेते सब की चिंता मेरे चिंतामण गणेशा
(हर लेते सब की चिंता मेरे चिंतामण गणेशा)
हर सिद्धी माँ पूरी करे भक्तों के मन की मंशा
(हर सिद्धी माँ पूरी करे भक्तों के मन की मंशा)
हर लेते सब की चिंता मेरे चिंतामण गणेशा
हर सिद्धी माँ पूरी करे भक्तों के मन की मंशा

काल भैरव बाबा भी कृपा बड़ी बरसाए
मिल जाए प्यार सब का, चमत्कार ये हो जाए
उज्जैन में पहुँचूँ तो...
उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए

उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए
(उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो (महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो (महाकाल नजर आए)
उज्जैन में पहुँचूँ तो महाकाल नजर आए