Notice: file_put_contents(): Write of 696 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Kishore Kumar - Aate Jate Khoobsurat Awara Remix | Скачать MP3 бесплатно
Aate Jate Khoobsurat Awara Remix

Aate Jate Khoobsurat Awara Remix

Kishore Kumar

Длительность: 4:48
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं

किस कदर ये हसीन ख्याल मिला है
राह में एक रेशमी रुमाल मिला है
किस कदर ये हसीन ख्याल मिला है
राह में एक रेशमी रुमाल मिला है
जो गिराया था किसी ने जानकर
जिसका हो ले जाए वो पहचानकर
वरना मैं रख लूंगा उसको अपना जानकर
किसी हुस्न वाले की निशानी मानकर निशानी मानकर
हँसते गाते लोगों की बातों ही बातों में
कभी कभी एक मज़ाक से
कितने जवां किस्से बन जाते हैं
उन किस्सों में चंद भूल जाते हैं
चंद याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं

उसने भी शायद ये पैग़ाम सुना हो
मेरे गीतों में अपना नाम सुना हो
उसने भी शायद ये पैग़ाम सुना हो
मेरे गीतों में अपना नाम सुना हो
दूर बैठी ये राज़ वो जान ले
मेरी आवाज़ को पहचान ले
काश फिर कल रात जैसी बरसात हो
और मेरी उसकी कहीं मुलाक़ात हो मुलाक़ात हो
लम्बी लम्बी रातों में नींद नहीं जब आती
कभी कभी इस फ़िराक़ से
कितने हसीन ख्वाब बन जाते हैं
उन में से कुछ ख्वाब भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं