Bansi Bajao Bansi Bajaiya (Judaai / Soundtrack Version)

Bansi Bajao Bansi Bajaiya (Judaai / Soundtrack Version)

Kishore Kumar

Длительность: 5:26
Год: 1980
Скачать MP3

Текст песни

बंसी बजाओ बंसी बजैया
बंसी बजाओ बंसी बजैया
चारों तरफ़ गोपियाँ बीच में कन्हैया
चारों तरफ़ गोपियाँ बीच में कन्हैया
चारों तरफ़ गोपियाँ

बीच में कन्हैया

चारों तरफ़ गोपियाँ

बीच में कन्हैया

अच्छे फँसे तुम ता थैया ता थैया
अच्छे फँसे तुम ता थैया ता थैया
चारों तरफ़ गोपियाँ बीच में कन्हैया
चारों तरफ़ गोपियाँ बीच में कन्हैया

पहले तो आई राधा अकेली
पहले तो आई राधा अकेली
राधा औ राधा
फिर चम्पा आई
फिर चमेली
अब आप अपना देखो तमाशा
रास रचाओ रास रचैया
चारों तरफ़ गोपियाँ बीच में कन्हैया
चारों तरफ़ गोपियाँ बीच में कन्हैया

सच कहते आए ये दुनिया वाले
सच कहते आए ये दुनिया वाले
दो कश्तियों में जो पाँव डाले
कश्तियों में जो पाँव डाले
क्या हाल हो उसका कुछ न पूछो
नीचे हो माँझी, ऊपर हो नैया
चारों तरफ़ गोपियाँ

बीच में कन्हैया

अरे चारों तरफ़ गोपियाँ

बीच में कन्हैया

अच्छा लगाया तुमने ये मेला
अच्छा लगाया तुमने ये मेला
तुम तीन हो मैं हूँ अकेला
जो खींच के ले जाए मैं उसका
ज़ोर लगाओ हैया रे हैया

हैया ओ हैया
हैया ओ हैया

हम्म हम्म हम्म हम्म
बंसी बजाओ बंसी बजैया
बंसी बजाओ बंसी बजैया
चारो तरफ गोपिया
बीच में कन्हैया
चारो तरफ गोपिया
बीच में कन्हैया
चारो तरफ गोपिया
बीच में कन्हैया
चारो तरफ गोपिया
हे बीच में कन्हैया
बंसी बजाओ बंसी बजैया
चारो तरफ गोपिया
बीच में कन्हैया
चारो तरफ गोपिया
बीच में कन्हैया