Chor Sipahee Mein Hoti Nahin

Chor Sipahee Mein Hoti Nahin

Kishore Kumar

Альбом: Chor Sipahee
Длительность: 6:26
Год: 1976
Скачать MP3

Текст песни

बड़े मज़े से गुजर जाएगी ये ज़िंदगी
बड़े मज़े से गुजर जाएगी ये ज़िंदगी
हम दोनो मे अगर हो जाए दोस्ती
जैसे भी गुज़रे गुजर जाएगी ये ज़िंदगी
चोर सिपाही मे होती नही दोस्ती
बड़े मज़े से गुजर जाएगी ये ज़िंदगी
हम दोनो मे अगर हो जाए दोस्ती
चोर सिपाही मे होती नही दोस्ती

नादान है तू ज़्यादा ना बोल
अपने तरज़ू मे मुझको ना तोल
अपने तरज़ू मे मुझको ना तोल
ये हीरे मोटी है सब अनमोल
ये हीरे मोटी है सब अनमोल
इनके आयेज तेरे सच का क्या मोल
सच का क्या मोल
सच से ज़्यादा नही चीज़ कोई कीमती
चोर सिपाही मे होती नही दोस्ती
हम दोनो मे अगर हो जाए दोस्ती

किस बात पर यू मचलता है तू
क्यू इस ग़रीबी मे जलता है तू
क्यू इस ग़रीबी मे जलता है तू
मस्ती मे गिरता संभलता है तू
मस्ती मे गिरता संभलता है तू
क्यू इन अंधेरो मे चलता है तू
चलता है तू
लेकिन अंधेरो मे चमक जाए रोशनी
हम दोनो मे अगर हो जाए दोस्ती
चोर सिपाही मे होती नही दोस्ती

तेरी शराफ़त ही दौलत तेरी
लालच के इस मर्ज़ ने चीन ली
लालच के इस मर्ज़ ने चीन ली
तेरी तो बस थी एक नोकरी
वो भी तेरे फ़र्ज़ ने चीन ली
ऐसी अमीरी से अची है ये मुफ़लीशी
चोर सिपाही मे होती नही दोस्ती
हम दोनो मे अगर हो जाए दोस्ती
होती नही दोस्ती
हो जाए दोस्ती.