Yeh Vaada Raha (Tu Tu Hai Wahi / From “Yeh Vaada Raha”)
Kishore Kumar
6:48म्म हम्म ओ हो ये सब क्या है म्म हम्म दिल क्या चाहे मैं क्या चाहू सब जान के भी अनजान हो क्यों दिल क्या चाहे मैं क्या चाहू सब जान के भी अनजान हो क्यों छोड़ो भी जाने दो जाने दो ना मुझे नींद आती हैं म्म मेरी जान जाती हैं ये सब हैं क्या ये सब हैं क्यों सब जान के भी अनजान हो क्यों ये सब हैं क्या ये सब हैं क्यों सब जान के भी अनजान हो क्यों पास आओ आओ न जाओ न यु मेरी जान जाती हैं म्म हम्म, मुझे नींद आती हैं दिल क्या चाहे मैं क्या चाहू सब जान के भी अनजान हो क्यों रात अभी आधी हैं, बात आधी आधी हैं नयी नयी शादी हैं, दिल ऐसे तरसाओ ना नींद आती नहीं म्म हम्म चैन आता नहीं जाओ न दर्द ऐसा उठा सहा जाता नहीं गोर गुलाबी बदन से तेरे कोई आंच आती हैं म्म मुझे नींद आती हैं दिल क्या चाहे मैं क्या चाहू सब जान के भी अनजान हो क्यों देखि अकेले तो बाहों में ले ले तुझे तो सुबह शाम सूझे न रातों को आये जगाये सताए कोई दूसरा काम सूझे न देखे अकेले तो बाहों में ले ले तुझे तो सुबह शाम सूझे न रातों को आये जगाये सताए कोई दूसरा काम सूझे न आती हैं जाती है राते कहा ऐसी रात आती हैं म्म मुझे नींद आती हैं दिल क्या चाहे मैं क्या चाहू सब जान के भी अनजान हो क्यों छोडो भी जाने दो जाने दो न मुझे नींद आती हैं म्म मेरी जान जाती हैं म्म मुझे नींद आती हैं म्म हम्म हम्म हम्म म्म हम्म हम्म हम्म