Kehdoon Tumhen (From "Deewaar")
Kishore Kumar
3:42गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा मैं शमा हूँ, तू है परवाना मैं शमा हूँ, तू है परवाना मुझसे पहले तू जल जाएगा हो, गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा हो, रूप मिट जाता है, ये प्यार, ऐ दिलदार, नहीं मिटता हो, फूल मुरझाने से गुलज़ार, ऐ सरकार, नहीं मिटता हो, रूप मिट जाता है, ये प्यार, ऐ दिलदार, नहीं मिटता क्या बात कही है, ओए, तौबा क्या बात कही है, ओए, तौबा ये दिल बेईमान मचल जाएगा हो, गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा हो, आपको है ऐसा इनकार तो ये प्यार यहीं छोड़ो हो, प्यार का मौसम है बेकार की तकरार यहीं छोड़ो हो, आपको है ऐसा इनकार तो ये प्यार यहीं छोड़ो हाथों में हाथ ज़रा दे दो हाथों में हाथ ज़रा दे दो बातों में वक़्त निकल जाएगा मैं शमा हूँ, तू है परवाना मुझसे पहले तू जल जाएगा हो, मैं तुझे कर डालूँ मसरूर, नशे में चूर तो मानोगे हो, तुमसे मैं हो जाऊँ ख़ुद दूर, ऐ मग़रूर, तो मानोगे हो, मैं तुझे कर डालूँ मसरूर, नशे में चूर तो मानोगे तू लाख बचा मुझसे दामन तू लाख बचा मुझसे दामन ये हुस्न का जादू चल जाएगा हो, गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा मैं शमा हूँ, तू है परवाना मैं शमा हूँ, तू है परवाना मुझसे पहले तू जल जाएगा