Jaane Jaan Dhoondata (From "Jawani Diwani")

Jaane Jaan Dhoondata (From "Jawani Diwani")

Kishore Kumar

Длительность: 5:55
Год: 1972
Скачать MP3

Текст песни

जान-ए-जाँ
ढूँढता फिर रहा
हूँ तुम्हें रात दिन
मैं यहाँ से वहाँ

जान-ए-जाँ
ढूँढता फिर रहा
हूँ तुम्हें रात दिन
मैं यहाँ से वहाँ
मुझको आवाज़ दो
छुप गये हो सनम
तुम कहाँ?
मैं यहाँ
तुम कहाँ?
मैं यहाँ

जान-ए-जाँ, ढूँढता फिर रहा
हूँ तुम्हें रात दिन, मैं यहाँ से वहाँ

ओ मेरे हमसफ़र, प्यार की राह पर
साथ चले, हम मगर, क्या खबर
ओ मेरे हमसफ़र (आ)
प्यार की राह पर (आ)
साथ चले (आ)
हम मगर (आ)
क्या खबर
रास्ते में कहीं, रह गये हमनशीं
तुम कहाँ?
मैं यहाँ
तुम कहाँ?
मैं यहाँ

जान-ए-जाँ
ढूँढती फिर रही
हूँ तुम्हें रात दिन
मैं यहाँ से वहाँ
मुझको आवाज़ दो
छुप गये हो सनम
तुम कहाँ?
मैं यहाँ
तुम कहाँ?
मैं यहाँ

दिल मचलने लगा, यूँ ही ढलने लगा
रंग भरा, प्यार का, ये समा
दिल मचलने लगा (हे)
यूँ ही ढलने लगा (हे)
रंग भरा (हे)
प्यार का (हो)
ये समा
हाथ ऐसे में बस, छोड़ कर चल दिये
तुम कहाँ?
मैं यहाँ
तुम कहाँ?
मैं यहाँ

जान-ए-जाँ
ढूँढता फिर रहा
हूँ तुम्हें रात दिन
मैं यहाँ से वहाँ

पास हो तुम खड़े, मेरे दिल में छुपे
और मुझे, कुछ पता, न चला
पास हो तुम खड़े (आ)
मेरे दिल में छुपे (आ)
और मुझे (आ)
कुछ पता (आ)
न चला
दिल में देखा नहीं, देखा सारा जहाँ
तुम कहाँ?
मैं यहाँ
तुम कहाँ?
मैं यहाँ

जान-ए-जाँ
ढूँढता फिर रहा
हूँ तुम्हें रात दिन
मैं यहाँ से वहाँ
मुझको आवाज़ दो
छुप गये हो सनम
तुम कहाँ?
मैं यहाँ
तुम कहाँ?
मैं यहाँ