Yaar Dildaar Tujhe Kaisa (Remix)

Yaar Dildaar Tujhe Kaisa (Remix)

Kishore Kumar

Альбом: Aa Dekhen Zara
Длительность: 4:53
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए
यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए

पैसा क्या करना है तेरे लिए जीना है
तेरे लिए जीना है तेरे लिए मारना है
यार दिलदार तेरे जैसा चाहिए
प्यार के लिए मगर पैसा चाहिए

यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए

दिल कही ओर आँख कही ओर
मेरे झूठे बलमा तेरे दिल में चोर
दिल कही ओर आँख कही ओर
मेरे झूठे बलमा तेरे दिल में चोर
दौलत का दीवाना बनता है परवाना
परवाना
तू नाम बदनाम नही ऐसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए

यार दिलदार तेरे जैसा चाहिए
प्यार के लिए मगर पैसा चाहिए

साथी तेरे साथ में ऐसी सजी रात में
दुल्हन जैसे हो कोई चोरो की बारात में
साथी तेरे साथ में ऐसी सजी रात में
दुल्हन जैसे हो कोई चोरो की बारात में
लूट जाएगी रानी तेरी ये जवानी
ये जवानी
तुझे निगेबन मेरे जैसा चाहिए
प्यार के लिए मगर पैसा चाहिए

यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए

देख बहाने छोड़
झूठा रिश्ता तोड़

मेरा कहना मान ले
ज़ालिम ये ज़िद छोड़ दे

मत कर बेईमानी मत कर नादानी
नादानी
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए
ना पैसा चाहिए ना प्यार चाहिए

यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए

ना पैसा चाहिए ना प्यार चाहिए ना पैसा चाहिए ना प्यार चाहिए