Main Sahir To Nahin Remix
Shailendra Singh
5:26तन्हाई में खुदसे बाते करने लग गया हूँ मैं खुदसे तेरी बाते करने लग गया हूँ ये शाम का समां दिल को जवान करता है तेरे इश्क़ में खोना जाऊँ डरने लग गया हूँ ये शाम मस्तानी मदहोश किये जाए मुझे डोर कोई खींचे तेरी और लिए जाए ये शाम मस्तानी मदहोश किये जाए मुझे डोर कोई खींचे तेरी और लिए जाए तेरी सूरत का दिल में बसेरा हो रहा है मुझे तो लग रहा है दिल तेरा हो रहा है दूर रहती है तू मेरे पास आती नहीं होठों पे तेरे कभी प्यास आती नहीं ऐसा लगे जैसे के तू हँस के ज़हर कोई पिए जाए ये शाम मस्तानी मदहोश किये जाए मुझे डोर कोई खींचे तेरी और लिए जाए ये शाम मस्तानी मदहोश किये जाए मुझे डोर कोई खींचे तेरी और लिए जाए प्यार की बस्तियां जगमगाने लगी है मोहब्बत का ऐसे बसेरा हो रहा है दिल्लगी दीवानगी बन गई है जो हाल तेरा है वो ही मेरा हो रहा है बात जब मैं करू मुझे रोक देती है क्यों तेरी मीठी नज़र मुझे टोक देती है क्यों तेरी हया तेरी शरम तेरी कसम मेरे होंठ सिये जाए ये शाम मस्तानी मदहोश किये जाए मुझे डोर कोई खींचे तेरी और लिए जाए