Hai Junoon - Remix (Remix By: Julius Packiam)

Hai Junoon - Remix (Remix By: Julius Packiam)

Kk

Альбом: New York
Длительность: 6:09
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

है जुनूँ, है जुनूँ, है जुनूँ
है जुनूँ, है जुनूँ, है जुनूँ

यारों, जी भर के जी लें पल
लगता है आजकल, दौर अपना आएगा
यारों, जो खुद पे हो यक़ीं
तो ज़िंदगी हसीं, तुझे कल बुलाएगा

यारों, जी भर के जी लें पल
लगता है आजकल, दौर अपना आएगा
यारों, जो खुद पे हो यक़ीं
तो ज़िंदगी हसीं, तुझे कल बुलाएगा

है जुनूँ, है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में

ना-ना-ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना-ना-ना

कहीं जैसे कोई धुन बजे
राहों में देखो हैं मंज़र सजे सारे
हमी हम जहाँ में हर जगह
सपने सजाने की हमको मिली वजह

ये अगर जो सच नहीं
तो सच भला है क्या? है क्या? है क्या? क्या...

यारों, अपने हिसाब से
दिली की किताब पे कुछ तो नया लिखो
यारों, अंजाम की फ़िकर ना करती ये उमर
फिर क्यूँ भला डरो?

है जुनूँ, है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ, है जुनूँ
है जुनूँ, है जुनूँ, है जुनूँ

कभी जो मिलेंगे रास्ते
पल में ही चमकेगी हँसी पुरानी तो
कहो क्या कहोगे फिर हमें?
कैसे छुपाओगे नमी ये पलकों की?

कभी जो मिलेंगे रास्ते
पल में ही चमकेगी हँसी पुरानी तो
कहो क्या कहोगे फिर हमें?
कैसे छुपाओगे नमी ये पलकों की?

ये बता, है क्या हुआ?
हुआ है क्यूँ? बता

यारों, जी भर के जी लें पल
लगता है आजकल, दौर अपना आएगा
यारों, जो खुद पे हो यक़ीं
तो ज़िंदगी हसीं, तुझे कल बुलाएगा

है जुनूँ, है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में

है जुनूँ, है जुनूँ, है जुनूँ
है जुनूँ, है जुनूँ