Kitni Bechain Hoke - Bounce Mix
Alka Yagnik
2:36ओ परदेसिया परदेसिया ये सच है पिया सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया परदेसिया परदेसिया ये सच है पिया सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया मैं कहती हूँ तूने मेरा दिल ले लिया फूलों में कलियों में गाँव की गलियों में हम दोनों बदनाम होने लगे हैं नदिया किनारे पे छत पे चौबारे पे हम मिलके हंसने रोने लगे हैं सुनके पिया सुनके पिया धड़के जिया सुनके पिया सुनके सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया मैं कहती हूँ तूने मेरा दिल ले लिया लोगों को कहने दो कहते ही रहने दो सच झूठ हम क्यों सबको बताएं मैं भी हूँ मस्ती में तू भी है मस्ती में आ इस ख़ुशी में हम नाचे गायें किसको पता किसको पता क्या किसने किया सब कहते हैं तूने मेरा दिल ले लिया सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया