Krishna - Mitwa Hamare

Krishna - Mitwa Hamare

Krishna The Great

Длительность: 5:51
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

ओ, कृष्णा

मितवा हमारे...
मितवा हमारे, दिल के, ओ, प्यारे
साथी हमारे, मितवा, ओ, प्यारे
यमुना किनारे आजा, कान्हा पुकारे

मितवा हमारे, दिल के, ओ, प्यारे
साथी हमारे, मितवा, ओ, प्यारे
यमुना किनारे आजा, राधा पुकारे

ओ, राधा
ओ, कृष्णा

सुबह की तू लाली, मैं हूँ सवेरा
सुबह की तू लाली, मैं हूँ सवेरा
तू है चकोरी, मैं चंदा हूँ तेरा
जीवन की नैया के साथी, सहारे

मितवा हमारे, दिल के, ओ, प्यारे
साथी हमारे, मितवा, ओ, प्यारे

ओ, कृष्णा
ओ, राधा

जन्मों से तेरी हूँ, तेरी रहूँगी
जन्मों से तेरी हूँ, तेरी रहूँगी
सहने पड़े जो, दुख भी सहूँगी
एक पल भी अब तो ना गुज़रे गुज़ारे

मितवा हमारे, दिल के, ओ, प्यारे
साथी हमारे, मितवा, ओ, प्यारे
यमुना किनारे आजा, दिल ये पुकारे

ओ, राधा
ओ, कृष्णा
ओ, राधा
ओ, कृष्णा