Sochenge Tumhe Pyar
Kumar Sanu
6:03आप की दुश्मनी क़ुबूल मुझे आप की दुश्मनी क़ुबूल मुझे आप की दोस्ती से डरता हूँ आप की दुश्मनी क़ुबूल मुझे आप की दुश्मनी क़ुबूल मुझे आप की दोस्ती से डरता हूँ आप जैसे भी है, सनम मेरे आप जैसे भी है, सनम मेरे मैं तो बस आप ही पे मरता हूँ आप की दुश्मनी क़ुबूल मुझे आप की दोस्ती से डरता हूँ चाहा किस को, ये किस को प्यार किया मैंने भी किस पे ऐतबार किया चाहा किस को, ये किस को प्यार किया मैंने भी किस पे ऐतबार किया वादा जिनका दिया था, जान देने का अब इरादा है जान लेने का कितना मजबूर हूँ मैं इस दिल से कितना मजबूर हूँ मैं इस दिल से बेवफ़ा से वफ़ा मैं करता हूँ आप जैसे भी है, सनम मेरे आप जैसे भी है, सनम मेरे मैं तो बस आप ही पे मरता हूँ आप की दुश्मनी क़ुबूल मुझे आप की दोस्ती से डरता हूँ क्या कहूँ "बेरहम" कि "बेदर्दी"? ऐसी उम्मीद आप से ना थी क्या कहूँ "बेरहम" कि "बेदर्दी"? ऐसी उम्मीद आप से ना थी आप ने कर दिया मुझे रुसवा मेरी हसरत तो जानता है ख़ुदा मुझको नाकाम मोहब्बत की क़सम मुझको नाकाम मोहब्बत की क़सम हर घड़ी सिर्फ़ आह भरता हूँ आप जैसे भी है, सनम मेरे मैं तो बस आप ही पे मरता हूँ आप की दुश्मनी क़ुबूल मुझे आप की दुश्मनी क़ुबूल मुझे आप की दोस्ती से डरता हूँ