Deewana Dil Dhoondhe

Deewana Dil Dhoondhe

Kumar Sanu

Длительность: 5:22
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

दीवाना दिल ढूंढे
माशूक एक ऐसी
दीवाना दिल ढूंढे
माशूक एक ऐसी
ज़िन्दगी की तरह ख़ूबसूरत हो जो
और मासूम हो प्यार के जैसी
दीवाना दिल ढूंढे
माशूक एक ऐसी
ज़िन्दगी की तरह ख़ूबसूरत हो जो
और मासूम हो प्यार के जैसी
दीवाना दिल ढूंढे

फूलों की खुशबू फ़िज़ाओं में भीकरें
कराती वह जब जब वह बातें
राते चमकती हैं ज्यूँ चांदनी की
ऐसी चमकती हो आँखें
कभी भी किसी ने न देखी सुनी वह
हसीं मेरी महबूब वह ऐसी
दीवाना दिल ढूंढे
माशूक एक ऐसी
ज़िन्दगी की तरह ख़ूबसूरत हो जो
और मासूम हो प्यार के जैसी
दीवाना दिल ढूंढे

ल्ल ल्ल लाला लाला ल्ल ला
ल्ल ल्ल लाला लाला ल्ल ला
ल्ल ल्ल लाला लाला ल्ल ला
ल्ल ल्ल लाला लाला ल्ल ला
प प प र प प र प प र
आ आ

हुस्न के टुकड़े चुराके नज़र में
तस्वीर उसकी बनायी
सारे जहाँ के हसीनों की रौनक
एक ही तन्न में सजाई
वह बनके हकीकत नज़र आएगी कब
खयालो में ख्वाबो में हैं जैसी

दीवाना दिल ढूंढे
माशूक एक ऐसी
ज़िन्दगी की तरह ख़ूबसूरत हो जो
और मासूम हो प्यार के जैसी
दीवाना दिल ढूंढे
माशूक एक ऐसी
दीवाना दिल ढूंढे
माशूक एक ऐसी