Dil Deewana Dhoondta Hai (Remix)

Dil Deewana Dhoondta Hai (Remix)

Kumar Sanu

Длительность: 4:36
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

दिल दीवाना ढूंढता है, एक हसीन लड़की
दिल दीवाना ढूंढता है, एक हसीन लड़की
कौन है, वो कौन है मैं जनता नहीं, हो
दिल दीवाना ढूंढता है, एक हसीन लड़की
दिल दीवाना ढूंढता है, एक हसीन लड़की

(?)

पास आएगी एक दिन वो, प्यार लाएगी एक दिन वो
उसके माथे को चूम लूँगा, उसकी बाहों में झूम लूँगा
उसकी आँखों का मैं, एक हसीन ख्वाब हूँ
उससे मिलने को मैं कितना बेताब हूँ
दिल दीवाना ढूंढता है, एक हसीन लड़की
कौन है वो कौन है, मैं जनता नहीं, हो
दिल दीवाना ढूंढता है, एक हसीन लड़की, हा हा

(?)

क्या बताऊ वो है कैसा, वो दीवाना खूब है
सारी दुनिया से जुदा, वो मेरा महबूब है
छेड़ता ख्वाबों में आके, वो बड़ा है मनचला
मैं उसे हासिल करूँगी, यह है मेरा फ़ैसला
कौन है वो कौन है, मैं जानती नहीं, हो
दिल दीवाना ढूंढता है, एक हसीन लड़का
दिल दीवाना ढूंढता है, एक हसीन लड़का

(?)

हसीना बता तेरा क्या नाम है
मेरे नाम से तुझको क्या काम है
ओह मगरूर लड़की ज़रा धीरे चल
ए गुस्ताख तू अपना रस्ता बदल
यूँ आँखें ना दिखा तू, यूँ बातें ना बना तू
मानेगी तू ना ऐसे
देखे है तेरे जैसे, तू नशे में चूर है
मुझको ऐसा लग रहा है, तू बड़ी मजबूर है
कौन है तू कौन है तू मैं जानता नहीं, हो
हे हे हे, ला ला ला ला, एक हसीन लड़की
ला ला ला ला, ला ला ला ला ला ला, एक हसीन लड़का