Humko Sirf Tumse

Humko Sirf Tumse

Kumar Sanu

Длительность: 6:50
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है

कह रही है दिल की बेख़ुदी
बस तुम्हारा इंतज़ार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है

ढूंढ़ते है हम तुमको दर बदर
जाने कब कहां मिलोगे हमसे हमसफ़र
ढूंढ़ते हैं हम तुमको दर बदर
जाने कब कहां मिलोगे हमसे हमसफ़र
कैसी दूरियां कैसा फैसला
हम यहाँ पे आये सुन के प्यार की सदा
अब न तुमसे दूर होंगे हम
तुमपे दिल क्या जान निसार है
तुमपे दिल क्या जान निसार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है

जागते रहे हम तो रात भर
एक लम्हा एक पल भी सोयी न नज़र
जागते रहे हम तो रात भर
एक लम्हा एक पल भी सोयी न नज़र
तुम निगाहों में तुम खयालो में
हाल है बुरा हमरा ऐसे हाल में
यूँ तो हमपे न करो सितम
हमको तुमपे ऐतबार है
हमको तुमपे ऐतबार है
कह रही है दिल की बेख़ुदी
बस तुम्हारा इंतज़ार है

हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
कह रही है दिल की बेख़ुदी
बस तुम्हारा इंतज़ार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है.