Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana (From "Aashiqui")
Kumar Sanu
4:50Kumar Sanu, Jaspinder Narula, Dj Harshit Shah, And Dj Mhd Ind
तारे है बाराती, चाँदनी है ये बारात सातों फेरे होंगे अब हाथों में लेके हाथ सातों फेरे होंगे अब हाथों में लेके हाथ जीवन साथी हम, दीया और बाती हम रे जीवन साथी हम, दीया और बाती हम तारे है बाराती, चाँदनी है ये बारात सातों फेरे होंगे अब हाथों में लेके हाथ सातों फेरे होंगे अब हाथों में लेके हाथ जीवन साथी हम, दीया और बाती हम जीवन साथी हम, दीया और बाती हम तारे है बाराती, चाँदनी है ये बारात गंगा-जमुना से भी पावन तेरा-मेरा बंधन तेरा प्रेम है फुलवारी और मेरा मन है आँगन जन्मों-जन्मों का ही सजनी तेरा-मेरा साथ सातों फेरे होंगे अब हाथों में लेके हाथ जीवन साथी हम, दीया और बाती हम जीवन साथी हम, दीया और बाती हम तू है जीवन में जो प्रीतम, सुख नहीं माँगू दूजा आरती नैनों से करती हूँ, मन से तेरी पूजा मैं तो धर्म ही समझूँ तेरी कही हुई हर बात सातों फेरे होंगे अब हाथों में लेके हाथ जीवन साथी हम, दीया और बाती हम जीवन साथी हम, दीया और बाती हम तारे है बाराती, चाँदनी है ये बारात अखिया मिलाके चानना आवेना जुदाई वे देवेगा दिल दुरी मेनू सारी खुदाई दिल अखिया मिलाके आ आ आ आ